नैनीताल बाजार में निर्वाचन की पाबंदियां नहीं रहेंगी
नैनीताल। सोमवार को मतदान का दिन होने के बावजूद नैनीताल में किसी तरह की पाबंदियां नहीं होंगी। डीआईजी ड़निलेश आनंद भरणे ने बताया कि नैनीताल पर्यटन के लिए प्रसिद्घ है। यहां आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की दिक्कत व पर्यटन कारोबार प्रभावित न हो, इसको लेकर उनके द्वारा निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के आधार पर नैनीताल में दुकान, होटलों व पर्यटक स्थलों को पूरी तरह से खोलने का फैसला किया गया है। रविवार को प्रेसवार्ता में डीआईजी ने बताया कि हालांकि नैनीताल के जिन क्षेत्रों में चुनाव बूथ बनाए गए हैं, उन क्षेत्रों के 100 मीटर की परिधि में किसी भी प्रकार की गतिविधियां आयोजित नहीं की जाएंगी। बताया कि कुमाऊं पुलिस ने सबसे ज्यादा शराब पकड़ने और पैसों की रिकवरी की कार्रवाई की है। पुलिस द्वारा अतिसंवेदनशील व संवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष पुलिस बल तैनात किए गए हैं। मतदान के दिन नैनीताल जिले में चार हजार पुलिस के जवान, एक कंपनी एक प्लाटून पीएसी, 11 कंपनी सीआरपीएफ तैनात रहेगी। नैनीताल शहर में केवल तीन चुनाव वाहनों को घूमने की अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा जो पर्यटक नैनीताल घूमने आ रहे हैं, वे अपनी जानकारी पुलिस को देने के बाद शहर में घूम सकते हैं।