चुनाव चिन्ह आवंटित, तेज हुआ प्रचार-प्रसार

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम चुनाव में चुनाव चिन्ह आवंटित होने के बाद प्रत्याशियों ने प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है। घर-घर जाकर प्रत्याशी जनता से बेहतर विकास का वादा कर रहे हैं। महापौर व पार्षदों की कुर्सी किस प्रत्याशी को मिलती है यह तो 25 जनवरी को ही पता चल पाएगा। वहीं, चुनाव चिन्ह मिलने के बाद प्रत्याशियों ने अपने वादों के पर्चें भी छपवाने शुरू कर दिया है। इन पर्चों को जन-जन तक पहुंचाने की तैयारी की जा रही है।
मेयर पद के साथ ही भाजपा और कांग्रेस ने सभी 40 वार्डों में अपने प्रत्याशी खडे़ किए हैं। इसके अलावा 88 प्रत्याशी निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव चिन्ह आवंटित होते ही प्रत्याशियों और दलों की ओर से प्रचार शुरू कर दिया गया है। नगर निगम में मेयर पद पर भाजपा, कांग्रेस समेत कुछ 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। वहीं 40 वार्डों में पार्षद पद के लिए 168 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं मेयर पद के लिए भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह रावत को कमल का फूल, कांग्रेस प्रत्याशी रंजना रावत को हाथ, यूकेडी प्रत्याशी महेंद्र सिंह रावत को कप प्लेट, बसपा प्रत्याशी महेश नेगी को हाथी, निर्दलीय प्रत्याशी महेंद्रपाल सिंह रावत को गैस सिलिंडर और गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल को टॉर्च चुनाव चिह्न आवंंटित हुए हैं। उधर, पार्षद पद के रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम सोहन सिंह सैनी ने बताया कि पार्षद पद के लिए सभी 168 प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए गए हैं। राष्ट्रीय दलों को जहां उनके चिन्ह आवंटित किए हैं, वही यूकेडी के प्रत्याशियों को कप और प्लेट आवंटित किए गए हैं। निर्दलीय प्रत्याशियों को केतली, गैस सिलिंडर, घंटी, पतंग, अलमारी, कैंची, नारियल, बस, कैमरा, पंखा, गैस का चूल्हा समेत कई चुनाव चिह्न आवंटित हुए हैं। चुनाव चिन्ह आवंटित होने के बाद से सभी निर्दलीय प्रत्याशी प्रचार सामग्री छपवाने के लिए निकल पडे़।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *