उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित, एक ने नाम लिया वापस
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से एक उम्मीदवार के नाम वापसी के बाद अब सात उम्मीदवार चुनाव के मैदान में हैं। रिटर्निंग अधिकारी लोकसभा क्षेत्र अल्मोड़ा एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अल्मोड़ा विनीत तोमर ने बताया कि लोकसभा सामान्य चुनाव 2024 के लिए अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र से 8 उम्मीदवारों ने नामांकन प्रपत्र दाखिल किए थे। उन्होंने बताया कि शनिवार को नाम वापसी की अंतिम तिथि को एक उम्मीदवार अर्जुन कुमार देव (निर्दलीय) ने नाम वापस लिया। नाम वापसी के बाद अन्य सभी 7 उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए। नाम वापसी के बाद भाजपा उम्मीदवार अजय टम्टा को पार्टी का चुनाव चिन्ह कमल का फूल, कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप टम्टा को पार्टी का चुनाव चिन्ह हाथ, बसपा उम्मीदवार नारायण राम को पार्टी का चुनाव चिन्ह हाथी, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की प्रत्याशी किरन आर्या को चुनाव चिन्ह र्केची, बहुजन मुक्ति पार्टी के ज्योति प्रकाश टम्टा को चुनाव चिन्ह चारपाई, निर्दलीय उम्मीदवार अर्जुन प्रसाद को चुनाव चिन्ह ष्गन्ना किसानष्, पीपल्स पार्टी अफ इंडिया डेमोक्रेटिक के उम्मीदवार प्रमोद कुमार को चुनाव चिन्ह फलों से युक्त टोकरी आवंटित किया गया।