जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पंचायत चुनावों को लेकर पहले चरण के मतदान को लेकर सोमवार को प्रत्याशियों को चुनाव चिह्नों का आवंटन का काम शुरू हो गया। पौड़ी जिले में दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण के लिए 24 जुलाई और दूसरे चरण के लिए 28 जुलाई को मतदान होगा।
सोमवार को जिला पंचायत सदस्य के लिए पौड़ी मुख्यालय तो ग्राम पंचायत सदस्य से लेकर ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए चुनाव चिह्नों बांटे गए। जिले में पहले चरण में जिन ब्लाकों में चुनाव होगा उसमें खिर्सू, पाबौ, थलीसैंण, नैनीडांडा, बीरोंखाल, एकेश्वर, रिखणीखाल और पोखड़ा ब्लाक में शामिल है। इन ब्लॉकों की सीटों से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने सोमवार को पौड़ी मुख्यालय से अपने चुनाव चिह्न लिए। इसके साथ ही प्रत्याशियों ने रैलियों से लेकर चुनाव दफ्तर खोलने को लेकर भी आरओ से अनुमति ली। जिला पंचायत सदस्य के आरओ डॉ. विकेश यादव ने बताया कि पहले चरण के लिए चुनाव चिह्नों का आवंटन शुरू हो गया है। इससे पहले दो बजे तक चुनाव चिह्नों के आवंटन पर रोक भी रही। बाद में आयोग के निर्देश मिलने पर यह प्रक्रिया शुरू की गई। आरओ के मुताबिक चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी प्रचार संबंधी अनुमति भी मांग रहे है। इसको लेकर प्रक्रिया के तहत उन्हें अनुमतियां दी जाएगी।