निकाय चुनाव उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए
विकासनगर। निकाय चुनाव में सबसे अधिक चुनाव चिन्ह गैस सिलेंडर और केतली आवंटित हुआ है। इसके साथ ही किसी को आलमारी तो किसी उम्मीदवार को ईंट चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। निकाय चुनाव 2025 के लिए पछुवादून में शुक्रवार को नाम वापसी के बाद शेष उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं। विकासनगर से कांग्रेस प्रत्याशी धीरज बॉबी नौटियाल को हाथ, भाजपा उम्मीदवार पूजा चौहान गर्ग को कमल का फूल चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। जबकि निर्दलीय प्रत्याशी मधुबाला खम्पा रावत को केतली चुनाव चिन्ह मिला है। चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद अब हाथ और कमल के साथ ही रसोई का सिलेंडर, केतली भी चुनाव मैदान में ताल ठोकते नजर आएंगे। हरबर्टपुर से भाजपा प्रत्याशी नीरू देवी को कमल, निर्दलीय सरस्वती पैन्यूली को केतली और सरिता डोभाल को सिलेंडर चुनाव चिन्ह मिला। सेलाकुई से भाजपा प्रत्याशी भगत सिंह राठौर को कमल, निर्दलीय सुमित चौधरी को बस, जितेंद्र कुमार गुप्ता को वायुयान, सुशील कुमार को ईंट और रीता शर्मा को कोट चुनाव चिन्ह मिला है। कांग्रेस और भाजपा के सभासद पद के प्रत्याशियों को पार्टी के चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं। जबकि निर्दलीय प्रत्याशियों में सबसे अधिक रसोई गैस सिलेंडर और केतली चुनाव चिन्ह आवंटित हुए हैं। इसके साथ ही ईंट, आलमारी, केला, बैंगन, गाजर, बिजली का खंबा भी बतौर चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं। हालांकि अधिकांश प्रत्याशियों ने सिलेंडर, केतली और गुब्बारा चुनाव चिन्ह की मांग की थी। चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद अब प्रत्याशी अपने चिन्हों को लेकर मतदाताओं के बीच जाने लगे हैं।