अध्यक्ष सचिव व विवि प्रतिनिधि पद पर होगा चुनाव
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: गढ़वाल केंद्रीय विवि के पौड़ी परिसर में छात्रसंघ उपाध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी ने नाम वापस ले लिया है। अब परिसर में छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष, सचिव व विवि प्रतिनिधि पद पर ही चुनाव होंगे। जबकि उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और सह-सचिव के पद पर निर्विरोध चुना जाना तय है। परिसर में छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्र मतदाताओं की अंतिम सूची सोमवार को जारी होगी।
गढ़वाल केंद्रीय विवि के बीजीआर परिसर पौड़ी में छात्रसंघ चुनाव में प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच व नाम वापसी के बाद चुनाव को लेकर स्थिति साफ हो गई है। बीते शुक्रवार को एनएसयूआई, अभाविप व निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किये थे। इसके बाद शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच व नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। उपाध्यक्ष पद के निर्दलीय ऋतिक थपलियाल ने अपना नाम वापस ले लिया है। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. राजेश डंगवाल ने सभी छात्रनेताओं की अंतिम सूची जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि अभाविप के अभिषेक जुगराण, एनएसयूआई के अंकित नौटियाल व निर्दलीय अमन नयाल ही अध्यक्ष पद के दावेदार हैं। सचिव पद पर अभाविप की सोनिया व एनएसयूआई के –मुकुल पंवार व यूआर पद पर एनएसयूआई के अमन कुमार व निर्दलीय सौरभ रौथाण शामिल हैं।