लोकतांत्रिक देश के लिए चुनाव जरूरी प्रक्रिया : हेमंत
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : विकासखण्ड खिर्सू के राजकीय इंटर कॉलेज चोपड़ा में राजनीति विज्ञान शाखा द्वारा आम चुनावों के प्रथम चरण शुरू होने के पूर्व दिवस पर भारत में चुनाव एक नागरिक कर्तव्य विषय पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में कक्षा 12वीं छात्रा श्वेता ने चुनाव को लोकतंत्र के लिए बेहद आवश्यक बताया। संजना ने बताया कि चुनाव सरकार चुनने व लोकतंत्र में अपनी बात रखने का बेहतर जरिया है। हेमंत ने कहा कि चुनाव किसी भी लोकतांत्रिक देश के लिए सबसे जरूरी प्रक्रिया है। इस अवसर पर सर्वेश चंद्र गौड़ ने भारत में विभिन्न चुनावों की जानकारी देते हुए कहा कि हर व्यक्ति को जागरूक होकर मतदान करना चाहिए। यह एक नागरिक का मौलिक कर्तव्य होना चाहिए। कार्यक्रम संयोजक मयंक उनियाल ने चुनाव को लोकतंत्र का त्यौहार बताते हुए भारत में चुनाव के इतिहास, पहले चुनाव की रोचक कहानियां बताकर भारत में चुनाव की पूरी प्रक्रिया को समझाया। उन्होंने बताया कि स्कूल में राजनीति विज्ञान प्रवक्ता मयंक उनियाल द्वारा यह नई पहल शुरू की गई है। जिसके द्वारा विद्यार्थी समसामयिक विषयों पर चर्चा कर सकेंगे। इस मौके पर छात्र आयुष, जयप्रकाश, संतोषी, प्रवीण, ऋषभ, अमित, सुरेंद्र आदि शामिल रहे।