नई टिहरी। व्यापार मंडल बौराड़ी के चुनाव को लेकर रविवार को एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में चुनाव कार्यक्रम घोषित किया गया। व्यापार मंडल बौराड़ी का चुनाव 23 मार्च को होना तय किया गया। चुनाव अध्यक्ष, महामंत्री व कोषाध्यक्ष के पद पर होंगे। चुनाव प्रक्रिया के तहत 17 मार्च को (आज) सुबह 10 से 11 बजे तक नामांकन पत्रों की बिक्री होगी। 11 से 12 बजे के बीच नामांकन जमा होंगे। 12 से 1 बजे के बीचा नामांकन पत्रों की जांच व नाम वापसी होगी। जबकि आगामी 23 मार्च रविवार को सुबह 9 से 2 बजे तक मतदान होगा। तीन बजे से मतगणना कार्य शुरू कर तत्पश्चात चुनाव परिणाम घोषित किये जायेंगे। बौराड़ी मिलन केंद्र में आहूत इस बैठक में चुनाव अधिकारी माया राम थपलियाल, चुनाव पर्यवेक्षक अब्दुल अतीक, चुनाव मणगणना पर्यवेक्षक कुलदीप चौहान, व्यापार मंडल के जिला महामंत्री कर्म सिंह तोपवाल, महताब गुनसोला, शिवराज सजवाण, देवराज कुमांई, शफीक, हनुमंत महर, संजय उनियाल, दीपेंद्र नेगी, हरीश पोखरियाल, विजय नेगी, लखवीर चौहान, विजय तिवारी, बिरेंद्र सिंह मौजूद रहे।