जन मुद्दों को लेकर लड़ा जाएगा चुनाव
उत्तराखंड क्रांति दल ने विधानसभा चुनाव को लेकर की चर्चा
जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार:
उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता डॉ.शक्ति शैल कपरवाण ने कहा कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव जन मुद्दों को लेकर लड़ेगी। कहा कि भाजपा व कांग्रेस ने विकास के नाम पर केवल जनता को गुमराह करने का कार्य किया है। ऐसे में अब जनता प्रदेश की सत्ता में परिवर्तन चाहती है।
आयोजित बैठक में शक्ति शैल कपरवाण ने कहा कि उत्तराखंड राज्य गठन के बाद भी प्रदेश की जनता मूलभूत सुविधाओं को तरस रही है। स्वास्थ्य, शिक्षा व रोजगार की तलाश में ग्रामीण गांव से पलायन करने को मजबूर हो गए हैं। चुनाव के दौरान बड़े-बड़े वादे करने वाली भाजपा व कांग्रेस सत्ता मिलते ही जनविरोधी नीतियां अपनाने लगती है। कहा कि सरकारी की जनविरोधी नीतियों से परेशान अब जनता से प्रदेश में सत्ता परिवर्तन का मन बना लिया है। उत्तराखंड क्रांति दल जनमुदें को लेकर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी। जनता को राष्ट्रीय पार्टियों की जनविरोधी नीतियों से अवगत करवाया जाएगा।