सुखरो देवी मंदिर में होने वाले चुनाव हुए स्थगित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सिद्धपीठ सुखरो देवी मंदिर समिति पदमपुर सुखरो के 18 फरवरी को होने वाले चुनाव स्थगित कर दिए गए हैं। नायब तहसीलदार श्रीधर प्रसाद नौटियाल ने बताया कि 16 फरवरी से 20 फरवरी तक वह निर्वाचन संबंधी कार्यों में शामिल रहेंगे। इस कारण उक्त तिथि को चुनाव कराना संभव नहीं है। इसलिए 18 को होने वाले मंदिर समिति के चुनाव को अभी स्थगित कर दिया गया है। कहा कि जल्द समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर चुनाव की अगली तिथि घोषित की जाएगी।