विद्युत संविदा कर्मचारियों ने शुरू किया कार्य बहिष्कार

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। उपनल कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर उत्तराखंड विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन के कर्मचारियों ने सोमवार से दो दिवसीय कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। इस दौरान हड़ताली कर्मचारियों ने डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन प्रेषित किया।
उत्तराखंड विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन ने अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर से आंदोलन की राह पर हैं। प्रदेश सरकार के कोरे आश्वासन के बाद संविदा कर्मचारियों ने सोमवार से दो दिवसीय कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। हड़ताली कर्मचारियों ने विद्युत वितरण उपखंड कार्यालय पौड़ी में धरना देते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। संगठन के जिलाध्यक्ष दिनेश रावत ने कहा कि सरकार से सुरक्षित भविष्य व सम्मानजनक वेतन देने की मांग पिछले लंबे समय से की जा रही है। लेकिन सरकार हर बार सिर्फ आश्वासन का लॉलीपॉप थमा रही है। संगठन में कई कार्मिक ऐसे हैं जिन्हें दस से अधिक साल कार्यालय में हो गये हैं। साथ ही कई विद्युत कर्मचारियों को सालों की सेवा देने के बाद भी हटाया जा रहा है। ऐसे में उन कर्मचारियों के समक्ष आजीविका का संकट खड़ा हो गया है। कर्मचारियों ने सरकार से उपनल कर्मचारियों के पक्ष में शीघ्र ही नीतिगत फैसला करने की मांग उठाई। कार्यबहिष्कार में नितिन बहुगुणा, अनिल थपलियाल, दीनदयाल रावत, धर्म सिंह, संतोष ध्यानी, संजय रावत, हिमानी, प्रतिभा नेगी, सुमन थपलियाल, पूजा रावत, पूनम, आरती रावत आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *