श्रीनगर गढ़वाल : विकासखंड कीर्तिनगर के सेमला में बन रहे 33 केवी सब स्टेशन में अनियमितता का आरोप सामने आया है। इस संबंध में प्रधान संगठन कीर्तिनगर के निर्वतमान अध्यक्ष सुनय कुकशाल ने विद्युत वितरण खंड श्रीनगर के अधिशासी अभियंता को भेजे ज्ञापन में कहा कि ग्रामीणों की विद्युत संबंधित समस्याओं को देखते हुए देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने सेमला में 33 केवी सब स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन यहां कई विद्युत पोल झुक गये हैं। कहा कि विद्युत लाइनों के पोलों की स्टेक भी पेड़ों में बांधी गई है। जगह-जगह पेड़ों की लापिंग सही तरीके से नहीं की गई है। पोलों में सीसी कार्य कई जगहों पर छोड़ा गया है। कहा कि मानकों के अनुरूप साम्रगी का उपयोग नहीं किया जा रहा है। विद्युत लाईन के नीचे लगे जाले भी अपने स्थान से खिसक कर नीचे लटक रहे हैं। विद्युत लाइन में जगह-जगह खामियां हैं, जो कि भविष्य में दुर्घटना का कारण बन सकती हैं। कुकशाल ने जल्द से जल्द 33 केवी सब स्टेशन को चालू करवाये जाने की मांग की है, जिससे ग्रामीणों को योजना का लाभ मिल सके। (एजेेंसी)