देहरादून। पर्यटन नगरी मसूरी में हो रही लगातार बारिश से सीएसटी स्कूल के समीप देर रात को एक बड़ा पेड़ गिरने से बिजली की लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई। वहां पांच पोल गिर गए, जिससे उक्त क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। वहां यातायात भी बाधित हो गया, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सूचना के बाद ऊर्जा निगम के कर्मचारी व अधिकारी मौके पर विद्युत लाइनों को ठीक करने में जुट गए। एसडीओ पंकज थपलियाल ने बताया कि देर रात को सीएसटी स्कूल के समीप एक बड़ा पेड़ गिरने से पांच बिजली के पोल क्षतिग्रस्त हो गए जिससे विद्युत लाइनें भी क्षतिग्रस्त हो गई। इससे उक्त क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई थी लेकिन सूचना के बाद कुछ हिस्सों में विद्युत आपूर्ति रात को ही सुचारू कर दी गई थी वह कुछ हिस्सों में अभी भी विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं हो पाई। उम्मीद है कि जल्द पूरे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।