अधिकारियों को बताई विद्युत समस्याएं
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: प्रदेश सरकार की पहल पर सरलीकरण समाधान एवं निस्तारण को लेकर विद्युत वितरण उपखण्ड पौड़ी द्वारा सोमवार को गगवाडस्यूं पट्टी के ल्वाली में विद्युत समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया गया। शिविर में उपभोक्तओं ने कुल 15 शिकायतें रखी। 14 शिकायतों का मौके पर समाधान किया गया। शिविर में 2 शिकायतें बिलिंग, 9 शिकायतें मीटर खराब, 3 नए कनेक्शन, 1 शिकायत पोल लगाने, ल्वाली व आसपास के गांवों में एबी केबिल लगाने के लिए ग्राम प्रधान और उपभोक्ताओं द्वारा प्रस्ताव रखा गया। इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि इसका सर्वे कर प्राकलन बनाकर स्वीकृति के लिए भेज दिया जाएगा। शिविर में उपखण्ड अधिकारी ईसी आरपी नौटियाल, अवर अभियंता गौतम कुमार सान्याल, पंकज कुमार, अजय भट्ट, धर्मसिंह मिया, गणेश कुमार, रामस्वरूप आदि शामिल थे।