बाजपुर में करंट लगने से इलेक्ट्रिशियन की मौत
काशीपुर। केमिकल फैक्ट्री में इंवर्टर ठीक कर रहे इलेक्ट्रिशियन की करंट लगने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इधर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये काशीपुर भेज दिया है। वार्ड नंबर 4 गांधीनगर आलापुर निवासी वंश सागर उर्फ रिक्की (22) इलेक्ट्रिशियन है। वह अपने बड़े भाई राजेश सागर के साथ काम करता था। मंगलवार को बेरिया रोड स्थित ष्णा केमिकल फैक्ट्री से इंवर्टर खराब होने की शिकायत आई थी। इस पर वंश अपने साथ गांव नरखेड़ा निवासी बाबू को लेकर इंवर्टर ठीक करने पहुंचा। इंवर्टर ठीक करने के दौरान अचानक तेज करंट लगने से वंश बेहोश हो गया। वहां मौजूद बाबू व अन्य लोग वंश को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे। जहां उसे उपचार नहीं मिल सका। सूचना पर पहुंचे परिजन उसको सीएचसी ले गए। जहां चिकित्स्कों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वंश की मौत के बाद अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इधर, कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि घटना की तहरीर अभी प्राप्त नहीं हुई है। शिकायत आने के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। वहीं, परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।