जयहरीखाल ब्लॉक के एक दर्जन से अधिक गांवों में बिजली और पानी का संकट
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : विकासखंड जयहरीखाल के एक दर्जन से अधिक गांवों में मंगलवार से बाधित बिजली की आपूर्ति बुधवार दोपहर तक भी सुचारु नहीं हो पाई है। जिस कारण ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बारिश के कारण मोली सामूहिक पेयजल योजना भी टूट गई है। जिसके कारण ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से भी दो-चार होना पड़ रहा है।
बिजली के पोलों पर पेड़ों के गिर जाने के कारण गांवों की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई थी। हालांकि ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने शाम तक सप्लाई सुचारु करने की बात कही है। वहीं गांवों से होकर गुजरने वाली सड़क सतपुली-दुधारखाल-रामनगर भी गवाणा के पास क्षतिग्रस्त हो गई। बुधवार को सुबह से ही लोनिवि सड़क को खोलने में जुटा है। लोनिवि के एसई पीएस बृजवाल ने बताया कि भारी बारिश के कारण सड़क का काफी हिस्सा टूट गया है। सड़क को खोलने का काम किया जा रहा है। सांसद प्रतिनिधि मनोहर लाल खंतवाल ने बताया कि तेज बारिश के कारण मोली सामूहिक पेयजल योजना के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण सप्लाई बाधित हो गई। जबकि बिजली के खंभों पर पेड़ गिरने से बिजली की सप्लाई ठप है। दुधारखाल, कांडई, मोली, तोली, बबीना, घेरावा, टसीला, वड्डा, चौड़ आदि गांवों में मंगलवार दोपहर से बिजली नहीं है। सतपुली-दुधारखाल-रामनगर सड़क गवाणा के पास टूट जाने के कारण काम में देरी हो रही है। वहीं बबीना, तोली, कोटा, दुधारखाल, मोली, पास्ता, मोलखंड़ी आदि गांवों में पेयजल सप्लाई बाधित हो गई है। यूपीसीएल के एसडीओ सतपुली मुकेश कुमार ने बताया कि क्षतिग्रस्त पोलों को ठीक किया जा रहा है। शाम तक गांवों में सप्लाई को सुचारु कर दिया जाएगा।