हरिद्वार()। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर ऊर्जा निगम ने रविवार को चंडी देवी मंदिर परिसर में 40 अवैध दुकानों के बिजली के कनेक्शन काट दिए। वन विभाग ने ऊर्जा निगम को अतिक्रमण करने वाली 40 दुकानों के बिजली के कनेक्शन काटने की संस्तुति की थी। जिसके बाद ऊर्जा निगम ने मौके पर पहुंच कर कनेक्शन काटने की कार्रवाई की। रविवार को अधिशासी अभियंता दीपक सैनी ने बताया कि डीएम ने शहर में सभी अतिक्रमण करने वाले लोगों के बिजली के कनेक्शन काटने के निर्देश दिए है। निर्देशों के अनुपालन में कार्रवाई गतिमान है। बताया कि वन विभाग ने हाल के दिनों में चंडी देवी पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के दौरान 40 अवैध दुकानों को चिह्नित किया था।
इन अवैध दुकानों की सूची ऊर्जा निगम को भेजी गई थी। साथ ही बिजली कनेक्शन काटने का आग्रह किया गया था। रविवार को टीम में मौके पर पहुंच कर सभी 40 अवैध दुकानों के बिजली के कनेक्शन काट दिए।