आंधी-तूफान से गांवों में रातभर गुल रही बिजली
चमोली : बुधवार देर शाम को बारिश और आंधी के कारण कर्णप्रयाग, सिमली, लंगासू, आदिबदरी, गौचर, कालेश्वर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लोग परेशान रहे। गैरोली, सिमली, चमोला, सेनू, बसक्वाली में तार टूटने से रातभर बिजली गुल रही और गुरुवार शाम को बिजली की आपूर्ति बहाल हो पाई। उत्तरों की क्षेत्र पंचायत सदस्य अंजना देवी ने बताया कि धारडुंग्री मोटर मार्ग पर ग्राम पंचायत स्र्वका के कांचुला में हर्षवर्धन डिमरी के सवारी वाहन पर तीन पेड़ गिर गए, जिससे उनका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन देकर आर्थिक सहायता देने की मांग की। कर्णप्रयाग के आईटीआई दारी में आंधी और अतिवृष्टि से राजेश कुमार की गोशाला क्षतिग्रस्त हो गई है। आंधी तूफान से कर्णप्रयाग में भी देर रात तक बिजली गुल रही। आदिबदरी, क्षेत्र के नौना पंया गावों में भी आंधी तूफान से लोग परेशान रहे। सिमली और आसपास के गांवों में भी पेड़ पौधों को नुकसान हुआ है। (एजेंसी)