रुड़की। सोलानीपुरम बिजलीघर से जुड़ी 11 केवीए लाइन का बुधवार को इंसुलेटर पंचर होने से बिजली सप्लाई ठप हो गई। शटडाउन लेकर उसे ठीक करने की प्रक्रिया के दौरान उपभोक्ताओं को करीब तीन घंटे बिजली कटौती का सामना करना पड़ा। बुधवार को सोलानीपुरम बिजलीघर से विशाल मेगा वाट के पास से गुजर रही एक 11 केवीए की लाइन का इंसुलेटर करीब एक बजे पंचर हो गया। इंसुलेटर पंचर होने से इस लाइन से जुड़े सोलानीपुरम, पठानपुरा, आदर्शनगर, नहर किनारा, प्रेम मंदिर के समीप सहित आदि इलाकों की बिजली सप्लाई ठप हो गई। शिवरात्रि का त्योहार होने के चलते लोगों को बिजली कटौती से परेशानी उठानी पड़ी। हालांकि, बिजली सप्लाई ठप होने की सूचना मिलते ही कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत शटडाउन लेकर बिजली सप्लाई शुरू करने की प्रक्रिया शुरू की। इस दौरान करीब दो घंटे का समय लग गया। कर्मचारियों ने किसी तरह चार बजे सप्लाई शुरू की। एसडीओ आकाश सिंह ने बताया कि पंचर हुए इंसुलेटर को बदल दिया गया है। इसके बाद सप्लाई शुरू कर दी गई है।