विकासनगर। लगातार बारिश के कारण त्यूणी क्षेत्र के आसोई पाटन में दोपहर को जमीन धंसने के कारण 33 केवि की विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके चलते सौ से अधिक गांवों में घंटों बिजली गुल हो गई। ऊर्जा निगम ने बामुश्किल शाम को बिजली आपूर्ति बहाल की। गुरुवार को दोपहर करीब 12 बजे पाटन के पास बारिश से जमीन धंस गई। जिससे 33 केवि लाइन के बिजली के पोल क्षतिग्रस्त हो गए। तारें हवा में झूलने लगी। पोल क्षतिग्रस्त होने के कारण ऊर्जा निगम ने क्षेत्र की सप्लाई बंद कर दी। जिससे करीब पांच घंटे बावर देवधार, फनार, शिलगावं, लखो, बाणाधार, कइलो मशक खत के करीब सौ गांवों में बिजली आपूर्ति ठप रही। पता लगने पर मौके पर पहुंची ऊर्जा निगम की टीम ने पोलों को बदलकर बिजली आपूर्ति बहाल की। ऊर्जा निगम के जेई राज किशोर ने बताया कि 33 केवी लाइन दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त हुई थी। ऊर्जा निगम की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शाम को आपूर्ति सुचारू कर दी।