टनकपुर-बनबसा में सात घंटे बिजली ठप रही
चम्पावत। टनकपुर-बनबसा में सात घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। लोहियाहेड पावर हाउस की 33केवी की मुख्य लाइन में निर्माण कार्य के चलते बिजली आपूर्ति रोकनी पड़ी। इस दौरान लोगों को उमस भरी गर्मी में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोहियाहेड खटीमा के पावर हाउस की मुख्य लाइन में तकनीकि निर्माण कार्य के चलते सुबह 11 बजे ही बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। जिसके बाद से लोगों का उमस भरी गर्मी में जीना दुश्वार हो गया। हालांकि ऊर्जा निगम ने इसकी पूर्व में ही सूचना जारी की थी कि बुधवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। ऊर्जा निगम के जेई परविंदर सिंह ने बताया कि बीते दिनों लोहियाहेड की 33 केवी मुख्य लाइन में आए फल्ट के सुधारीकरण का काम किया जा रहा है।