कैमल बैक रोड में पेड़ गिरने से लगा जमा, बिजली आपूर्ति भी बाधित
देहरादून( मसूरी के कैमल बैक रोड पर सोमवार देर रात पेड़ गिरने से सड़क पर आवाजाही बंद हो गई। साथ ही बिजली आपूर्ति भी बाधित रही। इससे स्थानीय निवासियों के साथ ही पर्यटकों को भी भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ा।प्रभारी अग्निशमन अधिकारी धीरज सिंह तड़ियाल ने बताया कि निरंकारी भवन कैमल बैक रोड पर पेड़ गिरने की सूचना पर टीम को मौके पर भेजा गया। यह पेड़ झुका हुआ था जो सोमवार देर रात सड़क पर गिर गया। इससे यातायात पूरी तरह बंद हो गया। टीम ने बिजली विभाग की मदद से बिजली के तारों के साथ ही पोल और पेड़ हटाने का काम किया। यहां मंगलवार शाम 4 बजे बाद बिजली आपूर्ति बहाल हो पाई। इस पूरे इलाके में 20 घंटे तक बिजली की सप्लाई प्रभावित रही। इससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। यूपीसीएल के एसडीओ पंकज थपलियाल ने बताया कि पेड़ गिरने की वजह से बिजली की लाइनों को नुकसान पहुंचा था। दो पाले और 400 मीटर लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी।