बेलखेत में 3दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप, ग्रामीण परेशान
चम्पावत। राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे बेलखेत गांव में बीते तीन दिनों से बिजली आपूर्ति ठप है। जिस वजह से यहां के लगभग 70 परिवारों को अंधेरें में रात गुजारने को मजबूर होना पड़ रहा है। ग्रामीण दिनेश बोहरा ने बताया कि बेलखेत में दीपावली के अगले दिन से बिजली आपूर्ति ठप है। उन्होंने कहा कि बिजली की आंखमिचौली से आए दिन ग्रामीण परेशान हो रहे हैं। कहा कि तीन दिनों से इलाके में बत्ती गुल है। जिसके बाद संबंधित विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया है। कहा कि बिजली न होने से विद्युत संबंधी कार्य ठप पड़े हुए हैं। कहा कि पांच किमी दूर गांवों में जाकर लोग अपना मोबाइल फोन और इमरजेंसी लाइट को चार्ज कर रहे हैं। इसके अलावा बिजली न होने से छात्र-छात्राएं पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। जिनकी परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं। ग्रामीण मुकेश सिंह, मनोज सिंह ने चेतावनी दी कि अगर जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति सही नही हुई तो ग्रामीण सामूहिक रूप से डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजेगें। इधर, जेई आरसी पंत ने बताया कि बिजली आपूर्ति सुचारू कराने के लिए लाइनमैन को भेजा गया है।