चमोली : मंगलवार को नन्दानगर के मोख, सेरा आदि गांवों में अतिवृष्टि से जो नुकसान हुआ उसके प्रभाव अब भी दिख रहे हैं। गांवों को विद्युत आपूर्ति करने वाले विद्युत लाइन पोल टूट गये हैं, जिससे कई गांवों में विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी है। मुंदोली फीडर में खराबी आने से 4 गांवों की विद्युत आपूर्ति बाधित है। बोरा गाड़ फीडर में खराबी आने से कुछ गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप है। (एजेंसी)