रुड़की। रविवार को कस्बे के साथ-साथ ग्राम भगतो वाली, खड़खड़ी, लोधी वाला, शीतलपुर, डेलन मानकपुर, आदमपुर, खजूरी, सबूत वाली, कुशालीपुर, भरतपुर, लैथल देव आदि गांव में रविवार को तड़के पांच बजे से लेकर दिन के 11 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रही। स्थानीय निवासी राजपाल चौधरी, बिरम सिंह, डॉ जोध सिंह, अरविंद कुमार, कुंवर पाल, शमशाद, जमशेद आदि का कहना है कि ऊर्जा निगम के अधिकारियों की मनमानी के चलते क्षेत्र के लोग परेशान हैं। विभाग के अधिकारी कस्बे में क्षेत्र की आपूर्ति लगातार कई-कई घंटे तक बंद कर देते हैं। भीषण गर्मी के चलते बच्चे, बूढ़े परेशान हो जाते हैं। कस्बे में पानी सप्लाई पूरी तरह से विद्युत आपूर्ति पर निर्भर है। कस्बे में स्थित विद्युत उप संस्थान पर कार्यरत अवर अभियंता अशोक कुमार का कहना है कि तेज हवा और बारिश के चलते विद्युत आपूर्ति बाधित रही।