गंगोत्री धाम में पांच दिन से विद्युत आपूर्ति ठप
उत्तरकाशी। गंगोत्री धाम परिक्षेत्र में गत दिनों को हुई बर्फबारी से लोगों का जनजीवन अभी भी पटरी पर नहीं लौट पाया है। गंगोत्री हाईवे पर जहां मौसम साफ होने के मार्ग फिसलन भरा बना है। वहीं धाम परिक्षेत्र में गत चार दिन से विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी है। इस वजह से यहां निवास करने वाले साधु संतों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गंगोत्री धाम परिक्षेत्र में गत सप्ताह मंगलवार व बुधवार को जमकर बर्फबारी हुई थी। इससे गंगोत्री धाम परिक्षेत्र सहित हर्षिल, मुखबा धराली, सुक्की,झाला , बगोरी सहित उपला टकनौर क्षेत्र पूरी तरह बर्फ से ढक गया। बर्फबारी के कारण गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया। वहीं क्षेत्र के विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो गई। इससे धराली से गंगोत्री के बीच ऊर्जा निगम की विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो गई और गंगोत्री, भैरव घाटी की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। जो पांच दिन बाद भी मंगलवार तक सुचारू नहीं हो पाई है।