कुमाल्डा क्षेत्र के 20 गांवों में से 11 गांवों में बिजली व्यवस्था बहाल
नई टिहरी। धनोल्टी विधानसभा क्षेत्र के कुमाल्डा क्षेत्र में 19ध्20 अगस्त की मध्य रात्रि में आई आपदा के बिजली की मार झेल रहे आपदा ग्रस्त 20 गांवों में से 11 गांवों की विद्युत व्यवस्था बहाल कर दी गई। आपदा की सर्वाधिक मार झेल रहे ग्वाड़ गांव में भी बिजली सुचारू कर दी गई है। यह जानकारी देते हुये भाजपा के मीडिया प्रभारी दिनेश भट्ट ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक प्रीतम पंवार और भाजपा जिलाध्यक्ष के सुपरवीजन में आपदा प्रभावित गांवों में मूलभूत सुविधाओं के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। आपदा से सकलाना पट्टी के लगभग 20 गांवों में बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई थी। जिसके चलते 11 गावों में सिल्ला, धनचुला, ताटुला, ग्वाड़, सिरोटी, कठुक, चौल, तुनेठा, तालघेना, पल्ली सारी व मश्वाड़ीधार में विद्युत व्यवस्था बहाल कर दी गई है। विद्युत व्यवस्था बहाल होने से यहां पर आपदा राहत कामों में तेजी आयेगी। अन्य गांवों में तेजी से विद्युत लाइनों को ठीक करने का काम शुरू किया गया है। जल्दी ही विद्युत व्यवस्था बहाल कर आपदा प्रभावित क्षेत्र को राहत दी जायेगी।