अपर कालाबड़ में हाथी ने मचाया उत्पात
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत अपर कालाबड़ में एक हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान हाथी ने चहारदीवारी क्षतिग्रस्त कर दी। वहीं कई अन्य नागरिकों के केले के पेड़ों को नुकसान पहुंचाया। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने किसी तरह हाथी को जंगल में खदेड़ा।
कालाबड़ निवासी समाजसेवी गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल ने बताया कि शनिवार रात को करीब 11 बजे एक हाथी रेंज कार्यालय की हाथी रोधी दीवार को तोड़कर अपर कालाबड़ में घुस गया। यहां हाथी ने प्रफुल्ल डबराल की चहारदीवार तोड़ डाली। साथ ही उनके केले के पेड़ भी उखाड़ डाले। इसके बाद हाथी ने सुनील बड़थ्वाल और गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल के खेतों में खड़े केले के पेड़ नष्ट कर डाले। उन्होंने बताया कि पटाखे फोड़ने के बाद भी हाथी टस से मस नहीं हुआ। जिस पर लोगों ने शोर मचाकर और कनस्तर बजाकर करीब तीन घंटे बाद हाथी को जंगल में खदेड़ने में सफलता पाई। उधर, रेंजर विपिन चंद्र जोशी ने बताया कि हाथी तीन दिनों से पनियाली बीट में ही घूम रहा है। शनिवार रात को हाथी ने सुरक्षा दीवार तोड़ने के साथ ही अपर कालाबड़ में लोगों की चहारदीवारी और केले के पेड़ों को नुकसान पहुंचाया है। हाथी को आबादी से दूर रखने के प्रयास किए जा रहे हैं।