जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सोनानदी रेंज के अंतर्गत कालागढ़ पश्चिमी बीट नलकट्टा कक्ष संख्या आठ में एक हाथी के शावक की नदी में डूबने से मौत हो गई। वन विभाग व पशु चिकित्सकों की टीम ने शव का पोस्टमार्टम कर उसे दफना दिया।
मंगलवार को वन कर्मियों की टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान उन्हें नदी में एक हाथी का शावक दिखाई दिया। वन कर्मियों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर हाथी के शावक को बाहर निकाला। लेकिन, नदी में डूबने के कारण शावक की मौत हो चुकी थी। हाथी के शावक की आयु लगभग तीन से चार वर्ष की थी। रेंज अधिकारी सोनानदी राजेंद्र चकरायत ने बताया कि आसपास किसी भी प्रकार की अवैध शिकार और संदिग्ध गतिविधि के साक्ष्य नहीं मिले। हो सकता है शावक झुंड से अलग होकर नदी में बह गया हो। जिसके कारण डूबने से उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद वन विभाग व पशु चिकित्साधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे।