मिस्सरपुर की आवासीय कॉलोनी में घुसा हाथी, जान बचाकर भागे लोग
हरिद्वार। कनखल क्षेत्र के गांव मिस्सरपुर स्थित आवासीय कॉलोनी में शुक्रवार रात हाथी आने से हड़कंप मच गया। हाथियों को देख कॉलोनीवासी घरों के अंदर कैद हो गए। गनीमत रही कि हाथी किसी ग्रामीण के पीछे नहीं भागा। हाथी जाने के बाद लोग अपने घर मे घुस गए। ग्रामीणों में वनप्रभाग के खिलाफ भारी रोष पनप रहा है। जगजीतपुर और उसके आसपास के गांवों में बनी आवासीय कॉलोनियों में हाथियों के झुंड के आने की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार रात लगभग आठ बजे ही हाथियों का झुंड ग्राम मिस्सरपुर स्थित आवासीय कॉलोनी में आ धमका। कॉलोनी के बाहर घूम रहे ग्रामीणों में हाथी को देख हड़कंप मच गया और लोग इधर-उधर भागकर एक-दूसरे के घरों में घुस गए। गनीमत रही कि हाथी ने किसी ग्रामीण पर हमला नहीं किया। हाथी जाने के बाद लोग अपने-अपने घरों में घुसे।ग्रामीण राजेश सैनी, राकेश सैनी, पंकज चौहान, सुशील, दीपक, सुरजीत सिंह चौहान, सोभित, ललित, सोहन, सुशील, सौरभ, हरजीत ने बताया कॉलोनी में जब हाथियों का झुंड आया तो ग्रामीण घरों के बाहर ही टहल रहे थे। कुछ लोग कामकाज से वापस घर लौट रहे थे। हाथियों के आते ही लोगों में दहशत पैदा हो गई और आननफानन में लोगों ने एक-दूसरे के घरों में घुसकर जान बचाई। ग्रामीण बार-बार हाथियों की रोकथाम के लिए वनप्रभाग से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन हाथियों को आबादी में रोकने के लिए ठोस उपाए नहीं किए गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जल्द हाथियों की आवाजाही पर ब्रेक नहीं लगता है तो वह आंदोलन करने को मजबूर होंगे। उपवनक्षेत्र अधिकारी गजेंद्र सिंह ने बताया हाथियों की रोकथाम के उपाय किए जा रहे हैं। जल्द हाथियों की आबादी में आवाजाही पर ब्रेक लगेगा।