रुद्रपुर()। किलपुरा रेंज में एक नर हाथी मृत मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना पर डीएफओ सहित विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे। चिकित्सकों की टीम ने हाथी का पोस्टमार्टम शुरू कर दिया है। मृत हाथी की उम्र लगभग चार वर्ष बताई जा रही है। शुरुआती जांच में आसपास किसी भी संघर्ष के निशान नहीं मिले हैं, जो विभाग के लिए चिंता का विषय बन गया है। शनिवार को किलपुरा रेंजर मनोज कुमार पांडे के निर्देश पर वन विभाग की टीम जंगल में गश्त पर थी, तभी पश्चिमी किलपुरा द्वितीय क्षेत्र में उन्हें एक मृत हाथी दिखाई दिया। टीम ने तुरंत इसकी जानकारी रेंजर को दी। सूचना मिलने पर रेंजर ने सभी उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया। डीएफओ पूर्वी तराई वन प्रभाग हिमांशु बागड़ी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दिए। एसडीओ संचिता वर्मा ने बताया कि मृत हाथी नर है और उसकी उम्र लगभग चार वर्ष है। प्रथम दृष्ट्या मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। हाथी के दांत और शरीर पूरी तरह सुरक्षित हैं। शव दो से चार दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम की कार्यवाही पशु चिकित्साधिकारी खटीमा आरआ. चैंतोला, डॉ. राहुल सती और वन विभाग के पशु चिकित्साधिकारी डॉ. हिमांशु की टीम ने की। कुछ दिन पहले खटीमा रेंज के चकरपुर क्षेत्र में भी एक हाथी का बच्चा मृत मिला था, जिसकी मौत का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है।