पिछले कई सप्ताह से आबादी क्षेत्र में बढ़ रही हाथी की धमक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पिछले कुछ सप्ताह से आबादी क्षेत्र में हाथी की धमक बढ़ने लगी है। आए दिन हाथी जंगल से सटे मार्गों से होते हुए आबादी क्षेत्र तक पहुंच रहा है। सोमवार रात हाथी महाविद्यालय-घराट मार्ग पर धमक गया। शिवपुर क्षेत्र में घूमता हाथी का एक वीडियो इंटरनेट पर भी खूब वायरल हो रहा है। ऐसे में शहरवासी वन विभाग से मार्गों पर गश्त बढ़ाने की मांग उठा रहे हैं।
कोटद्वार क्षेत्र का अधिकांश भाग लैंसडौन वन प्रभाग क्षेत्र से सटा हुआ है। यही कारण है कि इन दिनों आबादी क्षेत्र में हाथी की धमक बढ़ गई है। सोमवार रात एक टस्कर हाथी महाविद्यालय के समीप स्थित जंगल से होते हुए मार्ग पर पहुंच गया। रात के समय आवागमन कर रहे दोपहिया वाहन चालकों की नजर हाथी पर पड़ी तो उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई। कई घंटे मार्ग पर चलने के बाद शिवपुर के समीप से हाथी वापस जंगल की ओर चला गया। क्षेत्रवासियों ने बताया कि महाविद्यालय घराट मार्ग पर कई स्थानों पर सुरक्षा दीवार टूट चुकी है, जिसके कारण हाथी आसानी से आबादी में पहुंच जाता है। कुछ दिन पूर्व भी हाथी शिवपुर क्षेत्र तक पहुंच गया था। बताया कि हाथी की धमक से निजात के लिए सुरक्षा दीवार को बेहतर बनाया जाना चाहिए।