कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनी है हाथी की धमक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग पर हाथी की धमक बनी हुई है। आए दिन हाथी राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचकर यातायात को बाधित कर रहा है। मंगलवार सुबह हाईवे पर धमके हाथी के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। हाथी के वापस जंगल में लौटने के बाद ही यातायात सुचारु हो पाया।
कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग का अधिकांश हिस्सा जंगल से सटा हुआ है। ऐसे में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हाथियों की धमक बनी रहती है। लेकिन, पिछले एक सप्ताह से यह धमक बढ़ गई है। मंगलवार सुबह एक हाथी लालपुल के समीप जंगल से निकलकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंच गया। हाथी के समीप पहुंचे दोपहिया वाहन चालकों ने भागकर अपनी जान बचाई। दअरसल, मोड पर हाथी दिखाई नहीं देता। जिससे कई बार वाहन चालकों को खतरा बना रहता है। करीब आधे घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर टहलने के बाद हाथी वापस जंगल की ओर लौटा। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम भी लगा हुआ था। हाथी के जंगल में लौटने के बाद ही हाईवे पर यातायात सुचारु हो पाया।