टांटवाला में हाथियों ने गन्ने की फसल उजाड़ी
हरिद्वार। ठंड शुरू होने के साथ ही हाथियों ने खेतों की ओर रुख करना शुरू कर दिया है। पिछले कुछ दिनों से दूधला दयालवाला उर्फ टांटवाला में हाथियों का झुंड खेतों में धमक रहे हैं। किसानों की गन्ने की फसल को हाथी बर्बाद कर रहे हैं। किसानों की लाखों कोशिश के बाद भी हाथियों का खेतों में आना थम नहीं रहा है। रविवार को किसान जीत सिंह, मंजीत सिंह, केहर सिंह आदि की पांच बीघा गन्ने की फसल को बर्बाद कर दिया। किसान रात भर ट्रैक्टर से शोर मचाते रहे, लेकिन हाथियों को खेतों से खदेड़ा नहीं जा सका। हाथियों ने शनिवार की रात भर खेतों में उत्पात मचाया और सुबह होने पर खेतों से निकल गए। किसानों का आरोप है कि वन प्रभाग की टीम भी मौके पर आने के बाद गन्ने की फसल से हाथियों को खदेड़ने में नाकायब रही।