पथरी में हाथियों ने उजाड़ी गन्ने व धान की फसल
हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के गांवों में दो दिन से लगातार आ रहे हाथियों के झुंड ने किसानों की फसलों को बर्बाद कर दिया है। किसानों ने वन प्रभाग से फसलों के मुआवजे और रात में वन कर्मियों की गश्त लगाने की मांग की है। गांव कटारपुर, चांदपुर में पिछले हाथियों के झुंड खेतों में आ रहे हैं। हाथियों ने गन्ना, धान की फसलों को बर्बाद कर दिया है। किसान राजेन्द्र चौहान, मोनू चौहान, रमेश कुमार, नितीन कुमार ने बताया कि गंगा में पानी कम होने के कारण झुड लगातार आ रहा है। किसान राजेन्द्र चौहान ने बताया उनकी करीब पांच बीघा गन्ने की फसल को हाथियों ने बर्बाद कर दिया है। अन्य किसानों की फसल भी हाथी रौंद रहे हैं। किसानों में वन प्रभाग के खिलाफ रोष पनप रहा है। वन विभाग कार्यालय के बहार धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी। किसान यशपाल, धीरज कुमार, नूतन उपाध्याय, संदीप चौहान, योगेंद्र सिंह, हुकम सिंह, राजेन्द्र चौहान, प्रेमजीत सिंह, राकेश चौहान, टीटू चौहान, दिनेश चौहान, चरण सिंह, पंकज चौहान ने जल्द हाथियों की रोकथाम के उपाय करने की मांग की है। उप वन क्षेत्र अधिकारी महावीर नेगी ने बताया हाथियों की रोकथाम के लिए प्रयास किए गए हैं, मगर हाथी गन्ने को खाने के प्रयास में अक्सर खेतों में आते रहते है।