बाजपुर के हरिपुरा जबरान में हाथियों ने रौंदी फसल
काशीपुर। ग्राम हरिपुरा जबरान में शनिवार की रात जंगली हाथियों के एक झुंड ने विपिन चंद्र अंडोला के धान के खेत में घुसकर करीब एक एकड़ फसल को नुकसान पहुंचाया। लोगों ने खेतों में कनस्तर बजाकर पटाखे फोड़कर हाथियों को वहां से खदेड़ा। पीड़ित विपिन चंद अंडोला ने बताया कि अकसर हाथी खेतों में घुसकर लोगों की फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं ओर लोगों पर भी हमलावर हो जाते हैं7 उन्होंने बताया कि उन्होंने अेनकों बार इनसे सुरक्षा के लिये वन विभाग से तार बाड़ लगाने की मांग की है।