गांव रानीमाजरा में हाथियों ने रौंदी किसानों की फसल
हरिद्वार। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के गांव में हाथियों ने किसानों की गन्ने व गेंहू की फसलों को तहस-नहस कर दिया है। गंगा पार जंगलों से हाथियों का झुंड खेतों में आकर गन्ने की फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है। किसानों ने वनप्रभाग से हाथियों को रोकने के ठोस उपाय की गुहार लगाई है। वही, पथरी के जंगल मे आये एक हाथी ने भी उत्पाद मचाया हुआ है। हाथी प्रतिदिन आबादी का रुख कर ग्रामीणों को दौड़ा रहा है। पिछले कई दिनों से हाथियों का झुंड जंगलों से गंगा पार कर मिस्सरपुर, किशनपुर, पंजनहेड़ी, ज्यापोता व अजीतपुर, बिशनपुर, कुंडी, रानीमाजरा, चांदपुर, कटारपुर, फेरुपुर, शाहपुर स्थित खेतों का रुख कर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे है। किसान प्रतिदिन वनप्रभाग को फसलों के नुकसान के बारे में अवगत भी करा रहे है। किसान वन कर्मियों की गस्त बढ़ाने की मांग भी कर चुके है। किसान नूतन कुमार, राजकुमार, दीपक, सुनील, बबलू, प्रेमचंद, शुसील, रामकुमार, कुलदीप, रविन्द्र, सोनू, रमेश, मुनेश, कपिल, राजू, ने बताया शनिवार रात लगभग 10 हाथियों का एक झुंड रानीमाजरा स्थित खेतों में आ धमका ओर गन्ने की फसलों में जमकर उत्पात मचाया। हाथियों ने लगभग चार बीघा गन्ने की फसलों को नुकसान पहुंचाया है। हाथियों द्वारा बर्बाद फसल का वनप्रभाग उचित मुआवजा भी नहीं देता है। कहा कि वनप्रभाग को हाथियों की रोकथाम के कोई ठोस उपाय करना चाहिए।