हरिद्वार। कनखल के जगजीतपुर क्षेत्र में देर रात हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया। अचानक आबादी क्षेत्र में हाथियों के पहुंचने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोगों में दहशत का माहौल बन गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाथियों का झुंड एक घर में घुसने की कोशिश करता नजर आया, जबकि घर के बाहर खड़ी बाइक को नुकसान पहुंचाया गया। करीब एक घंटे तक हाथी जगजीतपुर क्षेत्र में घूमते रहे। इस दौरान भयभीत लोग अपने घरों की बालकनी और छतों से शोर मचाकर हाथियों को भगाने की कोशिश करते रहे। हाथियों के उत्पात के चलते लोग घरों से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। गनीमत रही कि इस दौरान किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई। स्थानीय लोगों ने हाथियों की गतिविधियों का वीडियो अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया, जो बुधवार सुबह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि वायरल वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। घटना के समय मौके पर वन्यजीव प्रहरी या वन विभाग का कोई कर्मचारी नजर नहीं आया, जिससे लोगों में नाराजगी देखी गई। क्षेत्रवासियों राहुल कुमार, जितेंद्र, सत्यम, सन्नी आदि का कहना है कि वन्यजीवों को आबादी क्षेत्र में आने से रोकने में वन विभाग पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।