जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सीआरपी बीआरपी पदों पर भर्ती में स्नातकोत्तर में 55 प्रतिशत अंकों की बाध्यता करने पर बीएड प्रशिक्षित युवा संघ ने रोष व्यक्त किया है। कहा कि विद्यार्थियों के हित को देखते हुए बाध्यता को समाप्त किया जाना चाहिए।
बैठक में महासंघ के प्रवक्ता अरविंद दुदपुड़ी ने कहा कि जब एलटी प्रवक्ता सहित किसी भी पद पर यह बाध्यता नहीं है। ऐसे में सीआरपी, बीआरपी के पदों पर अंकों की बाध्यता को थोपना ठीक नहीं है। साथ ही कंप्यूटर दक्षता का प्रमाण पत्र भी मांगा जा रहा है। कंप्यूटर की दक्षता को लेकर भी स्थिति साफ नहीं हो पा रही है। कहा कि उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने आउटसोर्स कंपनी पर मानक पूरे न करने के भी आरोप लगाए थे, इसकी भी जांच होनी चाहिए। साथ ही सीआरपी, बीआरपी पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि भी बढ़ाई जानी चाहिए। इस मौके पर अजय खंतवाल, अनिल रतूड़ी, दीपक डोबरियाल, शुभम, हिमांशु रावत, उमेश रावत, अनमोल, मोहित ठाकुर, नवीन गौड़, बबीता भारद्वाज, साक्षी नेगी, पूनम कश्यप, सुमिता पंत, शिखा चौधरी, प्रदीप रावत आदि मौजूद रहे।