20 नवम्बर को हरिद्वार में होगा इएमए का 34वां स्थापना दिवसरू डा़चौहान
हरिद्वार। इएमए (इलेक्ट्रोहोम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन) की बालाजी इंस्टीट्यूट अफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस ज्वालापुर के सभागार मे आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए इएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा़केपीएस चौहान ने बताया कि इलेक्ट्रोहोम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन इंडिया का 34वां स्थापना दिवस 20 नवम्बर को हरिद्वार में आयोजित किया जाएगा। डा़चौहान ने बताया कि स्थापना दिवस समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि तथा स्वास्थ्य मंत्री डा़धन सिंह रावत अतिविशिष्ट अतिथि एवं विधायक आदेश चौहान विशिष्ट अतिथि होंगे। समारोह में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, कर्नाटक, बिहार, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, उड़ीसा, केरल, दिल्ली, आसाम, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, गुजरात आदि प्रदेशों से एसोसिएशन के प्रतिनिधि भाग लेंगे। डा़चौहान ने बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर इएमए इंडिया की स्मारिका के षष्ठम संस्करण का विमोचन तथा र्केसर मुक्त भारत अभियान में इलेक्ट्रोहोम्योपैथी की भूमिका तथा सर्वश्रेष्ठ कार्य हेतू पुरस्कार वितरण आदि कार्यक्रम सम्मिलित हैं।
बैठक में स्थापना दिवस समारोह के आयोजन लिए कमेटी का गठन किया गया। जिसमे डा, वीएल अलखानिया, डा़एसके अग्रवाल, डा़ाचा आर्य, डा़बीबी कुमार, डा़विक्रम सिंह, डा़ अशोक कुमार, डा़संजय मेहता, डा़एमटी अंसारी, डा़चांद उस्मान, डा़नीलम भारती, डा़रासिद अब्बासी, डा़ज्ञानेश्वर शर्मा को नामित किया गया।