बिशनपुर में तटबंध कई स्थानों से क्षतिग्रस्त
हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के गांव बिशनपुर कुण्डी में बना तटबंध खनन में लगे लोगों ने कई स्थानों से क्षतिग्रस्त कर दिया है। जिस कारण गांव पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। मानसून में बारिश के कारण जलस्तर बढ़ने से गांव में पानी आने के आसार बने हुए हैं। संबंधित विभाग की लापरवाई से तटबंध की मरम्मत नहीं हो पाई है। गांव बिशनपुर, कुण्डी, रानीमाजरा, चांदपुर, कटारपुर, शाहपुर, भोगपुर समेत आदि कई गांवों में पानी घुसने का खतरा रहता है। मानसून सत्र शुरू हो चुका है। लेकिन विभाग अभी भी तटबंध को लेकर संजीदा नजर नहीं आ रहा है। गंगा किनारे बना तटबंध कई स्थानों से क्षतिग्रस्त है। पहाड़ों में लगातार अधिक बारिश के कारण गंगा का जल स्तर बढ़ने से गंगा किनारे बसे गांवों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ सकती है। ग्रामीण सुनील कुमार, राजेश कुमार, नीरज कुमार, दीपक चौहान, नितिन चौहान, सुमित सैनी, आदित्य चौहान, अर्जुन चौहान, मनीष चौहान का कहना है कि तटबंध कई जगहों से टूटा हुआ है। हाल ही में गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण कई स्थानों पर तटबंध का कटाव भी हो गया है। एसडीएम पूरण सिंह राणा ने बताया कि गंगा किनारे बनाए गए तटबंध की जांच कर जल्द मरम्मत का कार्य शुरू कराया जाएगा।