मंडे टेस्ट में इमरजेंसी और आजाद फेल, फतेह-गेम चेंजर का भी बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल
सिनेमाघरों में हाल ही में इमरजेंसी और आजाद ने दस्तक दी है। हालांकि, दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक कारोबार नहीं कर सकी हैं। इसके अलावा जनवरी में ही रिलीज हुई गेम चेंजर और फतेह भी दर्शकों के दिलों में कुछ खास जगह नहीं बना सकीं। आइए जानते हैं कि सोमवार को किस फिल्म का कैसा हाल रहा।कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी इंदिरा गांधी के भारत में लगाए गए आपातकाल पर आधारित है। इस फिल्म का निर्देशन भी कंगना ने खुद ही किया है। फिल्म लंबे समय से अपने विषय की वजह से विवादों में रही। हालांकि, सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद रिलीज हुई यह फिल्म दर्शकों पर कुछ खास असर छोड़ती नहीं दिख रही। सोमवार को इम्तिहान में इमरजेंसी पूरी तरह फेल नजर आई। चौथे दिन इस फिल्म ने एक करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई अब 11.35 करोड़ रुपये हो गई है।राशा थडानी और अमन देवगन की बॉलीवुड में शुरुआत फीकी रही है। उनकी फिल्म आजाद को दर्शकों का प्यार नहीं मिल सका है। चौथे दिन इस फिल्म ने 53 लाख रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई अब पांच करोड़ आठ लाख रुपये हो गई है।
राम चरण की गेम चेंजर भी बॉक्स ऑफिस पर फेल हो चुकी है। फिल्म की कमाई की रफ्तार बेहद धीमी हो चुकी है। 11वें दिन इस फिल्म ने महज एक करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 126.4 करोड़ रुपये हो गई है।
बॉक्स ऑफिस पर फतेह का हाल बेहाल है। यह फिल्म भी टिकट खिडक़ी पर अपनी अंतिम सांसे गिन रही है। सोमवार को फिल्म ने महज 13 लाख रुपये का कारोबार किया।अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 की रफ्तार अब काफी कम हो चुकी है। महीनों तक धमाल मचाने के बाद अब फिल्म लाखों में कमाई कर रही है। सोमवार को फिल्म ने 65 लाख रुपये बटोरे। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 1228.9 करोड़ रुपये हो गया है।