48 वर्ष पूर्व लगाया गया आपातकाल पूर्व पीएम का अदम्य साहस और संघषर्रू कांग्रेस
नई टिहरी। कांग्रेस नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को याद करते हुये कहा कि 48 वर्ष पूर्व लगाया गया आपातकाल उनका अदम्य साहस और संघर्ष था। कहा आरएसएस और संघ परिवार से जुड़े नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री के जनहित कार्यक्रम का विरोध किया था, जिसके कारण आपातकाल लगाना पड़ा। कांग्रेस की ओर से जारी प्रेस विज्ञाप्ति में प्रदेश महामंत्री शांति प्रसाद भट्ट ने कि वर्ष 1975 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जनहित की नीतियों का विरोध के कारण उन्हें आपातकाल लगना पड़ा था। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की संस्तुति पर जब राष्ट्रपति ने आपातकाल की घोषणा की थी,तो सरकार का उद्देश्य देश में कानून व्यवस्था बनाए रखना था, ताकि किसी प्रकार की अराजकता देश में न फैले, लेकिन संघ परिवार ने इंदिरा गांधी के परिवार नियोजन हम दो हमारे दो कार्यक्रम के विरोध में हो हल्ला किया था। पूर्व ब्लक प्रमुख विजय गुनसोला ने कहा कि आज सत्ता में बैठे लोग जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून खोजने में लगे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की दूरदर्शिता सोच वाली थी, ताकि जनसंख्या विस्फोट से बचा जा सके। मौके पर ज्योति प्रसाद भट्ट, महामंत्री दर्शनी रावत, सुमेरी बिष्ट, नरेंद्र राणा, मुरारी लाल खंडवाल, आनंद सिंह बेलवाल, जयवीर सिंह, कुलदीप पंवार, शक्ति जोशी ने, मुन्नी बिष्ट आदि मौजूद थी।