युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने पर दिया जोर
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से स्वतंत्र अभियान को लेकर सोच नशा मुक्ति केंद्र नौगांव कमंदा सतपुली में सोमवार को जन जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने पर जोर दिया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि युवा पीढ़ी को पूरे समाज को भी नशे से दूर रखने के लिए आगे आना होगा। गोष्ठी में चिकित्सा अधिकारी सतपुली डा. आशीष ढौंडियाल ने नशे से होने वाली बीमारी और हानियों के बारे में विस्तार से बताया। केंद्र के संचालक कृष्णा बौठियाल ने कहा कि नशे से युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी के सदस्य पुष्पेंद्र राणा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।