किसानों को सशक्त बनाने पर जोर दिया
श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के ग्रामीण प्रौद्योगिकी विभाग श्रीनगर की पहल एवं विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से नवीकरणीय ऊर्जा के साथ ग्रामीण उद्यमों की बढ़ती उत्पादकता विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें किसानों को सतत रूप से सशक्त बनाए जाने को लेकर जोर दिया गया। कार्यक्रम में श्रीनगर और आसपास सहित टिहरी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी और चमोली जिलों के 250 से अधिक किसानों ने भाग लिया। गढ़वाल विवि के चौरास स्थित प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में धर्मा लाइफ के राजीव रंजन ने उत्तराखंड के किसानों तक पहुंचने और प्रदर्शित सौर उत्पादों में उनकी रुचि को देखने के लिए उत्साह व्यक्त किया। उन्होंने गुड एनर्जीज फाउंडेशन, डोएन फाउंडेशन, आईकिआ फाउंडेशन और डॉयचे गेसेलशाफ्ट फर इंटरनेशनेल जुसम्मेनारबीट (जीआईजेड) के द्वारा अक्षय ऊर्जा कार्यक्रमों के समर्थन के लिए सराहना की। उन्होंने धर्मा लाइफ के जया कार्यक्रम के बारे में कहा कि यह ग्रामीण स्तर के उद्यमियों और किसानों को अक्षय ऊर्जा उपकरणों के सकारात्मक उपयोग का ऑनलाइन गहन जानकारी प्रदान करता है। ग्रामीण प्रौद्योगिकी विभाग के प्रो. आरएस नेगी ने कहा कि धर्मा लाइफ फाउंडेशन नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रहा है और विभाग भविष्य में संस्था के साथ पर्वतीय क्षेत्रों में किसानो की आजीविका बढ़ाने के लिए कार्य करेगा। किसान भगवती प्रसाद नौटियाल, सरोज थपलियाल ने कहा कि पहाड़ों में सौर ऊर्जा से चलने वाले उत्पाद बहुत उपयोगी हैं। इनका लाभ अधिक से अधिक किसानों को दिया जाना चाहिए। (एजेंसी)