बुनियादी शिक्षा के स्तर को सुधारने पर दिया जोर
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चड़ीगांव में तीन दिवसीय क्रियात्मक शोध कार्यशाला आयोजित की गई। प्रशिक्षण में पौड़ी जनपद के 15 विकास क्षेत्रों से करीब 35 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। डायट प्राचार्य एसएस दानू ने सभी का स्वागत किया। इस मौके पर वक्ताओं ने बुनियादी शिक्षा के स्तर को सुधारे जाने पर जोर दिया। उन्होंने इसके लिए सभी को मिलकर आगे आने का आह्वान किया। कार्यक्रम में गढ़वाल केंद्रीय विवि की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल, सम टू रीड इंडिया ट्रस्ट की राज्य प्रमुख पुष्पलता रावत, गढ़वाल विवि शिक्षा संकाय की विभागाध्यक्ष प्रो. रमा मैखुरी, डा. शंकर ममगाई, डा.महावीर कलेठा, कार्यक्रम समन्वय जगमोहन कठैत आदि मौजूद रहे।