व्यक्तिगत विकास पर दिया जोर
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित किया गया कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में सांस्कृतिक परिषद के ओर से ड्रामा एंड थियेटर विषय पर एक दिवसीय कार्यशााला का आयोजन किया गया। इस दौरान संस्कृति के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास पर भी जोर दिया गया।
मंगलवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समन्वयक प्रो. डॉ. सीमा चौधरी ने कहा कि भारत सरकार के कार्यक्रम स्किल डेवलपमेंट के अंतर्गत ड्रामा एंड थियेटर विषय पर कार्याशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में निदेशक शाकंतुलम फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट कण्वघाटी शिवनारायण सिंह रावत द्वारा फिल्म एंड ड्रामा के विभिन्न पक्षों शब्दों का उच्चारण, भाषा शैली, आवाज, संभाषण, बाडी लैग्वेज, नाट्य शास्त्र, नाटक का इतिहास, मंच शिल्प का आंशिक ज्ञान, रंगों का मनोवैज्ञानिक विश्लेषण, स्क्रिप्ट पढ़ने का तरीका सहित अन्य जानकारियां दी गई। कहा कि उनका इंस्टिट्यूट देव सुमन उत्तराखंड विश्विद्यालय से मान्यता प्राप्त है तथा स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम के अंतर्गत सभी कोर्स निशुल्क करवाता है। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ. जानकी पंवार ने बताया कि बच्चे इस फील्ड से अछूते हैं। लेकिन सबके अंदर अभिनय के प्रति उत्साह है। अगर सकारात्मक माहौल दिया जाये और सही दिशा-निर्देश दिया जाये तो ये अभिनय के क्षेत्र में नया मुकाम हासिल कर सकते हैं, इस क्षेत्र में काफी संभावनाएं भी हैं। महाविद्यालय के वरिष्ठ सदस्य डॉ. महंथ मौर्य, डॉ.एम.डी.कुशवाह, डॉ. पी.एन यादव, डॉ अनुराग अग्रवाल , डॉ.आर.एस.चौहान ने समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए छात्रों के लिए कौशल विकास के ऐसे आयोजनों की आवश्यकता को जरूरी बताया। इस मौके पर डॉ. प्रवीण जोशी, डॉ. जुनिश कुमार, डॉ. लता कैडा, डॉ. मुकुल कुमार, डॉ. शोभा रावत , डॉ.ऋचा जैन, डॉ.संजीव कुमार , डॉ.सुनीता नेगी , डॉ. सुनीता गुसाईं , डॉ.अंकेश चौहान आदि ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया । इस अवसर पर डॉ. स्वाती नेगी, डॉ.किशोर चौहान, डॉ.वंदना चौहान, डॉ.संतोष कुमार गुप्ता, डॉ.गीता भट्ट, डॉ. अर्चना वालिया, डॉ. धनेन्द्र, डॉ.सुमन कुकरेती, डॉ.संत कुमार आदि उपस्थित रहे।