जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम) के दो दिवसीय प्रांतीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग में दिव्यांगों के हितों को लेकर चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान समय में दिव्यांगजनों को स्वावलंबी बनाने के लिए कार्य किया जाना चाहिए। समाज के हर व्यक्ति को दिव्यांगों के हितों को लेकर कार्य करना चाहिए।
पदमपुर स्थित एक बारात घर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सक्षम के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. दयाल सिंह पंवार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर शैलेंद्र सिंह रावत ने किया। उन्होंने दिव्यांगों के हित में किए जा रहे सक्षम के कार्यों की सराहना की। कहा कि दिव्यांगजन समाज का एक अंग है, जिनका जीवन बहुत ही कठिनाइयों से भरा हुआ होता है। कहा कि दिव्यांगजनों को स्वावलंबी बनाना जरूरी है, जिसके लिए समाज के सभी लोगों को उनके हित के लिए कार्य करने की जरूरत है। कहा कि सक्षम भी दिव्यांगजनों के हित के लिए अच्छा कार्य कर रहा है। इससे पहले सक्षम का प्रशिक्षण वर्ग आठ सत्रों में संचालित किया गया, जिसमें राज्य के दस जनपदों के कार्यकर्ता माजूद रहे। इस मौके पर सक्षम के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. दयाल सिंह पंवार, राष्ट्रीय सह सचिव अभय प्रांगल, प्रांत सचिव कपिल रतूड़ी, बुद्धिवल्लभ ध्यानी, योगंबर सिंह रावत, ललित पंत, डा. अतुल गुप्ता, सतेंद्र सिंह, वीरेंद्र मुंडेपी, लता पंत, नीलम जुयाल, सुरेंद्र सिंह रावत आदि मौजूद रहे।