पुलिस गोष्ठी में नशा रोकने पर दिया जोर
उत्तरकाशी। थाना कोतवाली उत्तरकाशी के प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार ने डुंडा में चौकी पुलिसकर्मियों, व्यापार मण्डल व स्थानीय लोगों के साथ गोष्ठी कर यातायात व नशा की रोकथाम पर विस्तृत चर्चा की। पुलिस ने जागरूकता अभियान और काउंसलिंग कर युवाओं को नशा टुड़वाने के लिए प्रेरित किया। एसचओ दिनेश कुमार के साथ हुई विस्तृत चर्चा के दौरान लोगों ने यातायात, नशा रोकने सहित कानून व्यवस्था में सुधार को लेकर अपने सुझाव रखे। लोगों ने कहा कि थाना व चौकी क्षेत्र में नशा बेचने व शराब बनाने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। नदी किनारे घाटों, होटल, ढाबों में रूटीन पर चेकिंग अभियान चले। नशे की तस्करी करने वालों को चिह्नित कर उनके खिलाफ गुंडा एक्ट में कार्रवाई हो। एसचओ दिनेश कुमार ने चौकी प्रभारी को लंबित विवेचना और शिकायती प्रार्थना पत्रों का शीघ्र निस्तारण करने, चौकी के सामने बैरियर लगाकर संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की नियमित चेकिंग कराने को कहा।