गोष्ठी में सिंगल प्लास्टिक यूज रोकने पर दिया जोर
उत्तरकाशी। नगरपालिका सभागार बड़कोट में सिंगल यूज प्लास्टिक एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में प्लास्टिक के इस्तेमाल और कूड़ा प्रबंधन को लेकर हाईकोर्ट के निर्देशों के पालन पर जोर दिया गया। नगर पालिकाध्यक्ष अनुपमा रावत की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी में नगर व्यापार मंडल, होटल कारोबारी, बारातघर प्रबन्धकों एवं होलसेल डीलरों के साथ प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबन्धन, ठोस अपशिष्ठ प्रवन्धन नियमावली पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्प पर जोर दिया गया तथा व्यक्तिगत जिम्मेदारी समझते हुए पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करने पर चर्चा की गई। गोष्ठी में उपस्थित राजाराम जगूड़ी, महामन्त्री धनवीर रावत, नवीन दमीर, जयदेव राणा, हरिष्ण सेमवाल, जेएस राणा आदि ने इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाने के लिए नगरपालिका का सराहना की। अधिशासी अधिकारी मोहन प्रसाद गौड़ ने प्लास्टिक यूज को लेकर हाईकोर्ट के निर्देशों की विस्तृत जानकारी दी। व्यापारियों ने कहा कि बड़कोट में पलीथिन विगत चार पांच सालों से प्रतिबंधित है और व्यापारमडंल ने इसमें अपना पूरा सहयोग दिया है। इस मौके पर राजेश नेगी, राजेश उनियाल, भगवान सिंह राणा, सभासद त्रेपन असवाल, संजय अग्रवाल, जयमाला चौहान, अर्जुन रावत, कपिल आदि रहे।